बस्ती:जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंझरिया पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया उद्घाटन

बस्ती:जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंझरिया पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया उद्घाटन
बस्ती। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंझरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) पर किया। उन्होंने निर्देश दिया कि आशा सभी गर्भवती महिलाओं को जाॅच, टीकाकरण एवं नयी पहल किट के लिए प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आयेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आगनबाड़ी कार्यकत्री जन आरोग्य मेले में पोषाहार का वितरण करेगी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जन आरोग्य मेंले के अवसर पर उस क्षेत्र की सभी एएनएम, आगनबाड़ी कार्यकत्री अवश्य उपस्थित रहें ताकि लोगों को लाभ दिलाया जा सकें। उन्होने कहा कि प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सभी लोगों को जांच एवं इलाज की सुविधा मिलती है। स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक लोगों को मेले में लेकर आएं ताकि उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलो का उद्देश्य एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही उन्हें निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे मेलो में सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच भी की जाती है।
इस दौरान एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, चिकित्साधिकारी डाॅ0 बृजेश चौहान,डाॅ0 नीरज त्रिपाठी,डाॅ0 रमाकान्त द्विवेदी, डाॅ0 दीपक यादव,फर्माशिस्ट डाॅ0 सतेन्द्र गुप्ता, एल0टी0 सत्या सिंह, सीएचओ शुचि, पैरामेडिकल स्टाफ तथा लाभार्थी उपस्थित रहें।