बस्ती:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भानपुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 06 अक्टॅूबर को प्रातः 10.00 बजे से होगा आयोजित
बस्ती:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भानपुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 06 अक्टॅूबर को प्रातः 10.00 बजे से होगा आयोजित
बस्ती|जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस भानपुर में 06 अक्टॅूबर को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित होगा। उक्त जानकारी एसडीएम भानपुर ने दी है। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसी प्रकार तहसील हर्रैया में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील बस्ती सदर में अपर जिलाधिकारी एवं तहसील रूधौली में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा तथा लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
_________________
बस्ती:विद्युत कार्मिको के कार्य बहिष्कार को देखते हुए शटडाउन लेने के लिए अधिकारी नामित
बस्ती।उत्तर प्रदेश पावर ट्रान्समिशन कार्पोरेशन लि0 के अन्तर्गत विद्युत कार्मिको के कार्य बहिष्कार को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर शटडाउन लेने के लिए सुनील कुमार गुप्ता प्रभारी सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को नामित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यहित एवं जनहित में 220 के0वी0 बस्ती/132 के0वी0 हर्रैया तथा कलवारी विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित संयन्त्रों अथवा संबंधित पारेषण लाईनों का आवश्यकता पड़ने पर शटडाउन के लिए सुनील गुप्ता को नामित किया गया है।