बस्ती:जिलाधिकारी ने 03 शिक्षिकाओं को अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने 03 शिक्षिकाओं को अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
बस्ती|जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटहन के 03 शिक्षिकाओं का बिना आनलाइन अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर नो वर्क, नो पे के आधार पर एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है।
जिलाधिकारी विकास खण्ड सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय खुटहन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनियाॅव, प्राथमिक विद्यालय बभनियाॅव बुजुर्ग (अंग्रेजी माध्यम), पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ जाट तथा कस्तूरबाॅ गाॅधी आवासीय विद्यालय नगर बाजार विकास खण्ड बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटहन में कम्पोजिट ग्रांट, दिव्यांग शौचालय, रसोई घर, स्वच्छ पेयजल तथा शिक्षण व्यवस्था में शिक्षक प्रशिक्षण व योगदान आदि का बड़ी सघनता से निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल बनवाये जाने के लिए तथा मनरेगा से कार्य करवाये जाने के लिए डीपीआरओ तथा डीसी मनरेगा को पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होने प्राथमिक विद्यालय बभनियाॅव बुजुर्ग में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा शैक्षिक परिवेश की उन्नत व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा प्र0 अध्यापक गिरिजेश कुमार यादव का इस तरह का कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन भी किया। कस्तूरबा गाॅधी के निरीक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, वार्डेन सहित सभी शिक्षिकाए व बीआरसी के सभी स्टाफ उपस्थित रहें।