बस्ती:जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला संविदा शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला संविदा शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल
बस्ती| शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल नवनियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती दलसिंगार यादव से मिला और वार्ता की। शिक्षकों ने आयोग से चयनित शिक्षकों के वेतन भुगतान, वरिष्ठता विवाद, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन जीपीएफ की पत्रवाली मंगाने की चर्चा की।
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित 25 शिक्षकों का सत्यापन प्राप्त हो गया है, जिनके वेतन भुगतान हेतु वित्त एवं लेखाधिकारी को भेज दिया गया है।
मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने जनपद के कहा कि जनपद के सभी 70 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची निर्धारित प्रपत्र पर मंगा लिया, जिससे विद्यालयों में वरिष्ठता को लेकर विवाद ना हो। सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षको की पत्रावली भी विद्यालय से मंगा ली जाय, जिससे समय से उनके पेंशन, जीपीएफ का भुगतान हो सके।
इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह, मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह, मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ,जिला मंत्री अजय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।