बस्ती:ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं सचिव बस्ती विकास प्राधिकरण नंद किशोर कलाल की अगुवाई में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई

बस्ती|जनपद में अवैध और अनियमित निर्माण के खिलाफ बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अलग अलग जगहों पर छह अवैध निर्माण सील कर दिए गए। यह अभियान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं सचिव बस्ती विकास प्राधिकरण नंद किशोर कलाल की अगुवाई में चलाया गया।
अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय ने बताया कि भुवर निजनपुर में श्रीमती सुभावती के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भू उपयोग के विरूद्ध व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। पिकौरा दत्तूराय में तारिक चौधरी के बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भू उपयोग के विरूद्ध,पिकौरा शिवगुलाम के अवधेश कुमार के द्वारा बडेवन फ्लाईओवर के वास आवासीय भूमि पर व्यवसायिक निर्माण को टीम ने सील कर दिया है। इसके अलावा श्रवण कुमार पांडेय के अमहट उर्फ बैरिहवां में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भू उपयोग के विरूद्ध व्यवसायिक निर्माण,समी मोहम्मद के हवेली खास में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध बन निर्माण और संगीता चौधरी के रौतापार में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण को सील कर दिया गया है।