बस्ती:टीन सेड में लटकती मिली युवक की लाश,सूचना पर पहुंची पुलिस

बस्ती |सोनहा थाना क्षेत्र के बस्तिया निवासी रामदेव चौधरी का बेटा बलदेव उर्फ टिंपू चौधरी (28) चार भाईयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। नवंबर माह में बड़े भाई के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गांव लौटा था। पिता रामदेव ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे जब गाय को चारा देने के लिए आया तो बलदेव बिस्तर पर नहीं दिखा। बगल वाले कमरे का फाटक खुला था। यहां जाकर देखा तो वह गले में बंधी रस्सी के सहारे टीन शेड की पाइप में लटका हुआ था। नीचे प्लास्टिक की कुर्सी थी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी अटल बिहारी ठाकुर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को नीचे उतरवाया कर कब्जे में ले लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। घटना की वजह की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।