बस्ती:ट्रेलर से भिड़ी डबल डेकर बस, 15 घायल

बस्ती |दिल्ली से अररिया बिहार जा रही डबल डेकर बस शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब हाईवे पर नगर थाना क्षेत्र के गोटवा कस्बे के पास आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस सवार 15 लोगों को चोटें आईं जिन्हें मौके पर पहुंची एनएचएआइ की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की मदद से दूसरे वाहन से गतंव्य को रवाना कर दिया। इस दौरान अयोध्या-गोरखपुर लेन एक घंटे जाम रहा।
मौके पर पहुंचे फुटहिया चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र, विशाल मिश्रा आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को किनारे करवा कर यातायात सामान्य कराया।
__________
छावनी,बस्ती: हाईवे पर थानाक्षेत्र के बबुरहवा गांव के ओवरब्रिज पर आगे जा रहे अज्ञात वाहन के ब्रेक लगाने के कारण पीछे जा रही बस उससे भिड़ गई। हादसे में बस चालक व एक यात्री को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि बस में सवार 48 यात्री सुरक्षित हैं।