बस्ती:डबल डेकर बस पलटी नौ लोग घायल
बस्ती | परशुरामपुर थानांतर्गत क्षेत्र परसा लकड़मंडी मार्ग पर मड़रिया तिराहा के पास गोंडा जिले के गौरा चौकी के गिन्नी नगर से दिल्ली के कश्मीरी गेट जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस का पहिया सड़क के बीच बने गड्ढे में अचानक गिर गया।
जिससे बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह सड़क किनारे एक दीवाल से टकराकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने ड्राइवर मो. जावेद और सोहरा खातून निवासी अल्लीपुर खोड़ारे गोंडा, संतोष निवासी कूपनगर खोड़ारे को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
घायल यात्रियों ने बताया कि गोंडा जिले के गौरा चौकी के गन्नीपुर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को प्राइवेट बस दिल्ली के कश्मीरी गेट तक यात्रियों को ले जाती है और लाती है। मंगलवार को दोपहर में बस गन्नीपुर से अल्लीपुर, बभनान होते हुए परशुरामपुर के रास्ते दिल्ली जा रही थी की हादसे में पलट गई। मौके मौजूद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने क्रेन से बस को सड़क से किनारे कराया।