बस्ती:डीएम और एसपी ने किया जिला जेल के अस्पताल का निरीक्षण

बस्ती| जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने टीबी रोगी खोज अभियान के तहत शनिवार को जिला जेल के अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर कुल पांच टीबी रोगी पाए गए। जिलाधिकारी ने इनके समुचित इलाज के लिए चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत सभी कैदियों में टीबी की जांच कराई जाएगी। शनिवार को 838 कैदियों की जांच हुयी है, जिसमें से 76 संदिग्ध टीबी रोगी पाए गए हैं। इनका बलगम जांच के लिए भेजा जा रहा है। शेष कैदियों की जांच रविवार को कराई जाएगी।