बस्ती:डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत, रिपोर्ट दर्ज
बस्ती| पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के पास डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत हो गई। मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
संतकबीरनगर के बखिरा थानाक्षेत्र के कुसुम्हा माफी गांव निवासी ध्रुव कुमार गुप्ता शाम को बाइक से अपनी भतीजी जया कुमारी(18) पुत्री रामलौट के साथ बस्ती से मेंहदावल मार्ग होते घर जा रहे थे। अभी वह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करनपुर गांव पहुचे ही थे कि सामने से आ रही पशुओं से लदी एक अनियंत्रित डीसीएम ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में जया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि डीसीएम को पकड़ लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है।