बस्ती:दशहरा में चलेंगी अतिरिक्त बसें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बस्ती:नवरात्र में यात्रियों की सुविधा को लेकर गंभीर हुए परिवहन निगम मुख्यालय ने जहां सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं, वहीं डिपो क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। आठ अक्टूबर को मनाए जाने वाले दशहरा व उसके बाद उमड़ने वाली भीड़ की परिस्थितियों को देखते हुए चालकों-परिचालकों व अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
वहीं उनका उत्साह बढ़ाते हुए लगातार ड्यूटी करने वाले चालकों-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना का भी प्रबंध किया गया है। हर डिपो के सीनियर फोरमैन को इस दौरान सभी बसों को दुरुस्त कर जहां शत-प्रतिशत ऑनरोड करने का निर्देश दिया गया है, वहीं अग्रिम आरक्षण (एडवांस बुकिंग) की सेवाओं के बेहतर संचालन का निर्देश दिया गया है।
निगम मुख्यालय के निर्देश का अनुपालन कराया जा रहा है। दशहरे में किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी रूटों व प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या व देवीपाटन के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया है।
आरपी सिंह, एआरएम, बस्ती डिपो