बस्ती:नाबालिग से दुष्कर्म रिपोर्ट दर्ज

बस्ती | परसरामपुर पुलिस ने दुष्कर्म व शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने के मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
परसरामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के पिता का आरोप है कि दो दिसंबर को बेटी घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाकर गांव का ही रहने वाला शिवपूजन उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शिवपूजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
________
ये दूसरा मामला कोतवाली क्षेत्र की है जहां रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि इसी थाना क्षेत्र के रहने वाला उस्मान तीन साल से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर निकाह करने के लिए कहा तो बोला कि बच्चा पैदा होने के बाद निकाह कर लूंगा। लेकिन बच्चा पैदा हो जाने के तीन माह बाद भी उसने निकाह नहीं किया तो वह उस्मान के घर पहुंच गई। आरोप है कि घरवालों ने उसके साथ मारपीट की और जानमाल की धमकी देते भगा दिया। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि उस्मान समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 493, 323 व 506 के तहत केस दर्ज जांच एसआई योगेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।