बस्ती:पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 6 को

बस्ती:पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 6 को
बस्ती । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में आगामी 6 दिसम्बर रविवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से दिन में 10 बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये क्लब के उपाध्यक्ष डा.वी.के.वर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा द्वारा किया जायेगा। शिविर में विभिन्न रोगों से सम्बंधित चिकित्सक मरीजों का परीक्षण कर उपचार करेेंगे।