बस्ती:पति की गिरफ्तारी से आहत पत्नी ने तोड़ा दम, महिला की लाश को लेकर लोगों ने एसपी आफिस घेरा
बस्ती:हत्या के एक मामले में पति की गिरफ्तारी से आहत पत्नी ने सोमवार दिम में दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शव लेकर रात में एसपी आफिस घेर लिया। ग्रामीण एसओ मुंडेरवा को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने और मृतका के पति को जेल रिहा करने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की फोर्स वहां बुला ली गई। इसी बीच सदर विधायक दयाराम चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक मान मनौव्वल की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीण नहीं माने। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर डटे हुए थे।
ग्रामीणों ने बताया कि दो अगस्त की रात मुंडेरवा के परसा हज्जाम मलिक पुरवा निवासी उमेश चौधरी की लाश घर में फंदे पर लटकती मिली। गांव के ही मुराली व सात-आठ अन्य लोगों ने पुलिस के आने के पहले ही शव को नीचे उतार दिया था। आरोप है कि एसओ मुंडेरवा सतानन्द सिंह ने इस मामले में उमेश की पत्नी सोनी का मुराली से प्रेम संबंध होना बताकर दोनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर लिया।
आरोप है कि पुलिस मुराली को 28 अगस्त को थाने ले गई। एसओ ने मुराली को छोड़ने के बदले में मोटी रकम मांगी, नहीं मिलने पर दो सितंबर को मुराली और एक दिन बाद सोनी को भी जेल भेज दिया। उधर, मुराली की गिरफ्तारी से आहत उसकी पत्नी नीलम ने खाना पानी छोड़ दिया, जिसके कारण सोमवार दिन में करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
Updated: मुंडेरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक पर हुई कार्यवाही।
प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह को एसपी पंकज कुमार ने किया लाइन हाजिर।
हत्या के मामले में फर्जी तरीके फसाने से पत्नी की हुई मौत का लगा था आरोप।
बीती रात लाश लेकर एसपी आफिस के पास पहुचे थे गाँव के लोग।
प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा पर फर्जी तरीके से पति को फंसाने का ग्रामीण लगाये थे आरोप।