बस्ती:पति द्वारा इलाज किसी और दिन कराने की बात कहते हुए टाल देना इतना नागवार गुजरा कि पत्नी ने लगा ली फांसी;मौत
बस्ती:सेहुड़ाकला की रहने वाली अर्चना (26) ने बुधवार को पति विजय कुमार से दवा कराने के लिए कहा। विजय ने बाद में ले जाने की बात कहते हुए टाल दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। जेठानी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। अर्चना नाराज होकर कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया।
परिजनों ने सोचा कि सुबह सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन गुरुवार की सुबह दरवाजा खुला तो अर्चना फांसी के फंदे पर लटकते मिली। वह साड़ी का फंदा बनाकर लटके हुए थी। सूचना पर पहुंचे एसओ रुधौली रामपाल यादव ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की। मृतका अर्चना का एक लड़क और एक लड़की है। रुधौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम ने भी मुआयना किया।