बस्ती:पति पर पत्नी ने लगाया बलात्कार का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

बस्ती |जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने देवरिया के पास अपने साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए शौहर सहित दो व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराया है।
पिछले दशकों में स्त्रियों का उत्पीड़न रोकने और उन्हें उनके हक दिलाने के बारे में बड़ी संख्या में कानून पारित हुए हैं। अगर इतने कानूनों का सचमुच पालन होता तो भारत में स्त्रियों के साथ भेदभाव और अत्याचार अब तक खत्म हो जाना था। लेकिन पुरुषप्रधान मानसिकता के चलते यह संभव नहीं हो सका है।
उक्त मामले में न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमें में पीड़िता ने 9 अक्टूबर को खुद के साथ हुई घटना के बारे में बताया है कि उसके पति से उसका तलाक हो गया है। कहा गया है कि मुकदमे की पैरवी से लौटकर टेम्पू से उतरकर मथौली बाग के रास्ते घर जाते समय उसके पति व एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बारी बारी बलात्कार किया गया। इस सम्बन्ध में अ. सं. 292 /20 मुण्डेरवा थाने में आईपीसी की धारा 376 क,घ/506/504 के अन्तर्गत दो दिसम्बर को एफआईआर दर्ज की गयी है।