बस्ती:पुलिस की सक्रियता ने गायब बच्चे को सकुशल किया बरामद

बस्ती। कुदरहा /कलवारी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी रामवृक्ष की पत्नी अपने 6 साल के बच्चे विवेक और बीवी को लेकर लालगंज थाना क्षेत्र के मरवटिया ननिहाल गए थे जहां शनिवार को दिन में लगभग दो बजे खेलते खेलते विवेक गायब हो गया ।
घर के आस-पास व गांव में इधर उधर तलाश करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो रात करीब नौ बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी योगेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और सक्रियता दिखाते हुए विवेक की खोज में लग गए ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ब्रह्मा गौड़ के नेतृत्व में प्रभारी चौकी कुदरहा योगेश कुमार सिंह थाना लालगंज मय टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे को किया गया सकुशल बरामद । विवेक पुत्र रामवृक्ष ग्राम शंकरपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 6 वर्ष जो अपने ननिहाल मटियरिया थाना लालगंज जनपद बस्ती से कल दिनांक 19.12.2020 को दिन में करीब 14:00 बजे घर से अचानक गायब हो गया था,जिसकी सूचना बालक के पिता रामवृक्ष द्वारा रात्रि में 9:30 बजे डॉयल 112 पर दी गई। लालगंज पुलिस द्वारा लोगों से सम्पर्क करके बच्चे की तलाश शुरु की गई । लालगंज पुलिस के अथक प्रयास तथा लोगो की सहायता से पता चला कि बच्चा मरवटिया थाना लालगंज ईंट भठ्ठे पर है ।पुलिस चौकी कूदरहा थाना लालगंज पुलिस द्वारा बच्चे को ईंट भठ्ठे से सकुशल बरामद कर उसके पिता रामवृक्ष को आज 20.12.2020 को सुपुर्द किया गया ।