बस्ती:पैकोलिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे गैंगेस्टर में निरुद्ध दो पेशेवर अपराधियों को किया गिरफ्तार..
बस्ती: एसओ पैकोलिया संजय कुमार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बुधवार को थानांतर्गत महेशगंज तिराहे से नीरज पाण्डेय और राजकुमार उर्फ राजू राना निवासी पूरा पैकोलिया को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस, एक मोबाइल, एक बाइक और 27 सौ रुपए नगद बरामद किया।
दोनों के खिलाफ गोरखपुर जोन के विभिन्न जिलों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। हाल ही में थाना कप्तानगंज और छावनी की लूट तथा चोरी की घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई। पिछले दिनों इन्हीं दोनों ने पैकोलिया के ग्राम पूरा पैकोलिया में रामकुमार विक्रम सिंह इण्टर कालेज में मारपीट करने के साथ ही असलहा लहराकर दहशत फैलाया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
एसओ पैकोलिया संजय कुमार,
एसआई उमाशंकर त्रिपाठी,
एसआई विन्ध्याचल प्रसाद,
का. अनिल कुमार, मनोज मौर्या, शैलेश यादव, धीरेन्द्र यादव, अभिषेक सिंह, शैलेश कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार शामिल रहे।
सफलता पर सीओ हर्रैया गिरीश कुमार ने बधाई दी।