बस्ती:प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने चयनित शिक्षकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

बस्ती |अटल प्रेक्षागृह में शनिवार को द्वितीय चरण में चयनित शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने चयनित शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए चयनित कुल 832 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
पहले मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम प्रसारित हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सहायक अध्यापकों में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान नए शिक्षकों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। विधायक सदर दयाराम चौधरी, विधायक रुधौली संजय प्रताप जायसवाल, विधायक महादेवा रवि सोनकर, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडी बेसिक आनंद कर पांडेय, बीएसए जगदीश शुक्ल, परियोजना निदेशक आरपी सिंह मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि शिक्षक ही समाज के असली शिल्पकार हैं। वह जैसा चाहेंगे वैसा चित्र खींच सकते हैं। यह सुखद दिन भाजपा सरकार की देन है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय में मजबूत पक्ष रखा गया। तब जाकर 69 हजार शिक्षकों के नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो सका है।
केंद्र और प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों पर विशेष फोकस कर रही है। सभी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। बेटियां भी शिक्षक का दायित्व संभाल रही हैं। सभी का प्रयास हो उपलब्ध संसाधनों में बेहतर से बेहतर परिणाम दें।
पहले इन्हीं विद्यालयों के बच्चे पढ़ लिखकर अफसर और नेता बनते रहे हैं। वह पहचान हमें फिर से वापस लानी होगी। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक की सफलता उनके शिष्य के प्रतिभावान बनने से होती है।
किसी मुकाम पर पहुंचा व्यक्ति जब अपने शिक्षक को अपनी सफलता का श्रेय देता है तो उन्हें सुख की अनुभूति होती है। सभी लोग आदर्श शिक्षक बनने का प्रयास करें।