बस्ती:प्रमुख चौराहों पर अण्डरपास निर्माण सहित 6सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी
बस्ती: हर्रैया तहसील के मझौवा दूबे,रामजानकी तिराहा, महूघाट,मुरादीपुर चौराहा, बिहरा तथा कप्तानगंज चौराहा सहित जनपद के प्रमुख चौरहों पर अण्डरपास निर्माण के साथ साथ ठोकर, बांध निर्माण, मच्छरमुक्ती के दवा छिडकाव, छुट्टा जानवरों से फसल सुरक्षा सहित जनहित के 6सूत्रीय मांगों को लेकर सिर्फ पानी के सहारे आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने समस्या निस्तारण न होने तक अनशन पर दृढसंकल्पित है.
अनशन के दूसरे कहा कि खेद का विषय है कि महज एक टोल देने वाले बगल के जिले में 40किमी के अन्दर 20अण्डरपास बने हैं जबकि नियम विरूद्ध 40किमी.के अन्दर दो टोल के बाद भी बस्ती जनपद में एक दर्जन भी अण्डरपास नहीं है इतना ही नहीं हम टोल टैक्स, रोड टैक्स, व पेट्रोलियम एक्साईड ड्यूटी यातायात की बेहतरी हेतु देते है तो फिर चौराहे अण्डरपास विहीन क्यों.
मामले से भूतलपरिवन मंत्रालय अवगत है और अण्डरपास निर्माण हेतु 2015-16में लिख भी चुका है किन्तु न तो आश्वासन के बाद अण्डरपास बन रहा है न ही बांध व ठोकर यहां तक कि इस साल तो अभी तक बाढ आपदा सामाग्री भी वितरित नहीं हुआ ऐसे में हम जनहित में समस्या समाधान न होने तक जान दे देंगें पर हटेंगें नहीं.
इस मौके पर अतुल पाण्डेय, कन्हैयालाल तिवारी, चन्द्रप्रकाश तिवारी, शिवशंकर चौधरी, कमलाकांत पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, हरीराम यादव,सनोज शर्मा, अजय विश्वकर्मा, रामचन्द्र यादव, दीपक सोनी,प्रदीप कनौजिया, रोहित पासवान, विवेक पाण्डेय, रामनिरंजन बर्मा, हरिशंकर पाण्डेय,संजय शुक्ल, विजय मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.