बस्ती:फर्जी आईएएस बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ₹22 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अपने आपको केरल में तैनात आइएएस अधिकारी बताकर की ठगीदो व्यक्तियों से ग्राम पंचायत अधिकारी की नौकरी के नाम पर ठगा 22 लाख रुपये
बस्ती।जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में खुद को केरल कैडर का आईएएस अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 22 लाख रुपये हड़पने का आरोपी को पुलिस ने रविवार को दबोच लिया। नगर पुलिस ने करीब दो माह पूर्व मुकदमा दर्ज कर इस नटवरलाल की तलाश शुरू की थी।नौकरी न मिलने और ज्यादा समय बीतने पर जब रुपये वापस मांगे तो देने से मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उल्टे आरोपी ने रंगदारी के मामले में उसे फंसाने के लिए प्रयागराज से अपने वकील के माध्यम से नोटिस भेज दिया। पीड़ित ने आरोपी से हुई वार्तालाप की रिकार्डिंग तथा लेनदेन के अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपे थे।
नगर थाने पर धरपकड़ का खुलासा करते हुए सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से तलाश में लगी टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी जगदीश प्रसाद वर्मा को बेलाड़ी पुल के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध थाना नगर पर मु0अ0सं0 251/2020 धारा 406 IPC पंजीकृत किया गया था। विवेचना से धारा 420/170 IPC की बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसे आज दिनांक 28/12/2020 को बेलाड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।विवरण मु0अ0सं0- 251/20 धारा .170/406/420 IPC|
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी जयराम यादव ने नगर पुलिस को तहरीर दी थी कि नगर थाना क्षेत्र सराय निवासी जगदीश प्रसाद वर्मा खुद को केरल में नियुक्त आईएएस अधिकारी बताता है। उनका आरोप है कि उसने उनकी पुत्री को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये दिसम्बर, 2018 में लिए थे। साथ ही उसके परिचित सत्यराम चौधरी निवासी कठौतिया, थाना नगर से उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर दो किस्तों में 11 लाख रुपये ले लिए थे। इसमें से छह लाख रुपये परिचित से उसने प्रयागराज के फाफामऊ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अपनी पत्नी के अकाउंट में मंगाए थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.SSI सन्तोष कुमार सिंह
2.उ0नि0 शशि शेखर सिंह
3 .का0 राम सिंह