बस्ती:बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती | उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपूरा गांव में रविवार आधीरात को बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के शख्स को मौत के घाट उतार दिया।सूचना के बाद थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोईलपुरा गांव के राम निहोर व भवानीभीख पुत्र मोहनलाल के बीच एक हफ्ते पहले बच्चों की बात को लेकर तनातनी चल रही थी। रविवार की देर रात भोजन करने के बाद भवानीभीख टहलने निकले। चौराहे के पास विपक्षियों से उसकी कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर नाराज विपक्षियों ने भवानीभीख पर हमला कर दिया। जिसमें भवानीभीख गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां भवानीभीख पुत्र मोहनलाल ने दम तोड़ दिया।