बस्ती:बटवारे के विवाद मे 2 भाईयो मे मारपीट, एक की मौत

बस्ती| परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हरेवा शुक्ल गांव में जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दो सगे भाइयों में मारपीट होने लगी। इसी बीच एक भाई के धक्का देने से जमीन पर गिरे 70 वर्षीय दूसरे भाई की मौत हो गई। यह देख दोनों पक्ष के लोग डर कर भाग गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि राम सुमिरन के शव को कब्जे में ले लिया। घंटे भर के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने भी पूछताछ की। मंगलवार को हरेवा शुक्ल गांव निवासी राम सुमिरन का भाई से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाह हुआ। कहासुनी के बीच मारपीट होने लगी। अचानक किसी के धक्का देने से राम सुमिरन जमीन पर गिरे और फिर न उठ सके। जब तक लोग उन्हें उठाते राम सुमिरन की मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि राम सुमिरन के शव को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं मृत शख्स के बेटे साहबदीन ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।