बस्ती:बभनान रेलवे-स्टेशन के पीछे से बोलेरो चोरी, रिपोर्ट दर्ज

बस्ती/बभनान |छपिया थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी इरफान अली ने छपिया पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की रात वह अपनी बोलेरो बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे खड़ी कर पास में ही एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने लगे। इसी बीच मौका पाकर चोर उसकी बोलेरो चुरा ले गए। बाद में जब वह रेलवे स्टेशन के पीछे गए तो वहां बोलेरो गायब मिली। थानाध्यक्ष छपिया संजय तोमर ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की छानबीन की जा रही है। बोलेरो को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।