बस्ती:बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन एलर्ट,मृत पक्षियों को देखे तो प्रशासन को दे जानकारी

बस्ती|सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर आम जन को बर्ड फ्लू से बचने के लिए सचेत किया जा रहा है। फिलहाल जिले में अब तक कोई केस नहीं आया है, मगर स्वास्थ्य विभाग सचेत है। शासन के निर्देश के अनुसार, आम लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और शहरी इलाकों में पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।
डीएफओ नवीन शाक्य ने कहा कि बर्ड फ्लू के एक भी मामला अभी तक जिले मेें नहीं आया है। नदी ताल जहां साइबेरियन और जंगली पक्षी आते हैं पर नजर रखने के लिए टीम लगाई गई है। यदि कहीं पक्षी की मौत होगी तो सीरम जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक पक्षी जिस स्थान पर मिलेगा उस पूरे क्षेत्र को आइसोलेट कर दिया जाएगा। इस संबंध में पशु पालन विभाग को भी पत्र लिखा गया है।
चिकन, अंडे से करें परहेज
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. रामजी सोनी ने कहा कि बर्ड फ्लू का अब तक जिले में कोई प्रभाव नहीं है। बावजूद इसके सचेत रहने की जरूरत है। पक्षी प्रजाति के मांस का प्रयोग न करें। अंडा भी प्रदूषित हो सकता है। ऐसे में उसे भी खाने में प्रयोग न करें। चिकन और अंडा बर्ड फ्लू का संक्रमण फैला सकता है।