बस्ती:बीजेपी नेता कबीर तिवारी के हत्या में विरोध-प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
बीजेपी नेता कबीर तिवारी के हत्या में विरोध कर रहे उपद्रवियों पर हुई कार्यवाही ।
बस्ती: कोतवाली में उपद्रवियों पर मुकदमा हुआ दर्ज.नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने दर्ज कराया मुकदमा।400 से 500 उपद्रवियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।धारा 143. 188 .504 .506 .427ipc व 7सीएलए एक्ट 3/5 लोकछति अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।
रोडवेज के वरिष्ठ लिपिक कन्हैया पाठक ने भी दर्ज कराया मुकदमा।
एम्बुलेन्स मे मृतक कबीर तिवारी का शव लेकर पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए भद्दी भद्दी गालिया देने पर मुकदमा दर्ज।मोटे-मोटे पाइप काँच की बोतले व ईट पत्थर चलाकर वाहनो छतिग्रस्त करने पर मुकदमा दर्ज।
बसो को क्षतिग्रस्त करने रोडवेज की बसो मे बैठे पैसेन्जर को भी ईट पत्थर चलाने लगे जिससे पैसेन्जर व रोडवेज के कर्मचारीयो मे भय ब्याप्त होने पर दर्ज हुआ मुकदमा।
थाना वाल्टरगंज के सरकारी वाहन और थाना नगर के सरकारी वाहन को छतिग्रस्त करना पर दर्ज हुआ मुकदमा।
सरकारी वाहन मे लगे वायरलेस को क्षतिगस्त करते हुए सरकारी वाहनो मे आग लगा देने नुकसान करते हुए जान माल की धमकी देने पर मुकदमा हुआ दर्ज।
जबरन आस_पास की दुकानो को बन्द कराये जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न करना व धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा हुआ दर्ज।