बस्ती:मंडलायुक्त धान खरीद का शतप्रतिशत भुगतान करने में तेजी लाने का दिया निर्देश

बस्ती। मूल्य समर्थन योजना के तहत मण्डल में 02 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 2.16 लाख मीट्रिक टन 108 प्रतिशत धान खरीद होने पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने संतोष व्यक्त किया है। धान खरीद की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि राईस मिलर को धान तथा एफ0सी0आई0 को चावल की आपूर्ति में तेजी लाये। उन्होने एफ0सी0आई0 को निर्देश दिया है कि मजदूरों की संख्या बढाकर बोरे उतारने में तेजी लाये।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि मण्डल में बस्ती में 95 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 1.04 मीट्रिक टन (108 प्रतिशत), संतकबीर नगर ने 50 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 52726 मीट्रिक टन (105 प्रतिशत) तथा सिद्धार्थ नगर ने 55 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 60793 मीट्रिक टन (110 प्रतिशत) धान खरीदा है। इसके लिए मण्डल में कुल 303 क्रय केन्द्र स्थापित किए गये थे।
मण्डलायुक्त ने खरीदे गये धान का किसानों को शतप्रतिशत भुगतान करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि रू0 460 लाख के सापेक्ष 25149 लाख रूपये (62 प्रतिशत) का भुगतान 38932 किसानों को किया गया है। अवशेष 15311 लाख रूपये का भुगतान 72 घण्टे में सुनिश्चित करने का उन्होने निर्देश दिया है।
उन्होने पी0सी0एफ0 द्वारा 18671 लाख रूपये के सापेक्ष मात्र 9249 लाख रूपये (49.54 प्रतिशत) करने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि अवशेष 9422 लाख रूपये का शीघ्र भुगतान कराये। इसी प्रकार उन्होने खाद्य विभाग को रू0 4395 लाख तथा पी0सी0यू0 को रू0 1455 लाख बकाये का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन करते हुए आरएफसी श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि मिलर्स को 83.50 प्रतिशत धान की डिलेवरी कर दी गयी है परन्तु चावल की डिलेवरी 43 प्रतिशत ही है। उन्होने बताया कि इसके पूर्व एफ0सी0आई0 गोदाम पर 05 से 07 ट्रक चावल प्रतिदिन उतरता था परन्तु नये प्रबन्धक के आने पर तथा मजदूरों की संख्या बढाने से अब 40 से 45 ट्रक चावल प्रतिदिन उतरता है।
बैठक में एफ0सी0आई0 के मण्डल प्रबन्धक आरके सिन्हा, उप निदेशक मंडी मृत्युंजयराम, सम्भागीय लेखाधिकारी नागेन्द्र सिंह, डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी, एएमओ संतकबीर नगर अखिलेश कुमार, जिला प्रबन्धक पीसीयू संतकबीर नगर अखिलेश, जिला प्रबन्धक संतकबीर नगर भुनेश्वर, दुर्गा प्रसाद, अमित कुमार चौधरी, चन्द्र शेखर, अजय कुमार उपस्थित रहें।