बस्ती:कप्तानगंज नगर पंचायत में शामिल नहीं किये जाने पर महराजगंज के व्यापारियों ने सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन

बस्ती|उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने महराजगंज कस्बे को नगर पंचायत में शामिल न किए जाने पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री हरि मूर्ति सिंह “मनोज” व महराजगंज कस्बा इकाई के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता के नेतृत्व में सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी,विधायक कप्तानगंज सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।
व्यवसायियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि महराजगंज कस्बे के राजस्व ग्राम धर्मसिंहपुर,नरायनपुर तिवारी,तेलियाडीह तीनों गांव मिलाकर महाराजगंज कस्बा बना। जो नगर पंचायत कप्तानगंज के पूर्व सूची में शामिल था लेकिन कुछ राजनीतिक कुचक्र से कप्तानगंज नगर पंचायत की सूची से इन गांवों को निकाल दिया गया। जिसके कारण यहां के लोग काफी दुखी हैं एवं व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।
महराजगंज के अधिकांश व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री हरिमूर्ति सिंह “मनोज” एवं महाराजगंज कस्बा इकाई के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता के नेतृत्व में व्यवसायियों ने अपनी समस्या को लेकर बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी व क्षेत्रीय विधायक कप्तानगंज सीए चंद प्रकाश शुक्ला को ज्ञापन दिया। जिसमे विधायक श्री शुक्ल ने आश्वासन दिया कुछ कानूनी समस्या के नाते कप्तानगंज नगर पंचायत के साथ महराजगंज का नाम नहीं जुड़ पाया लेकिन आप लोगों को आश्वासन देता हूँ कि 01 साल के अंदर महराजगंज कप्तानगंज नगर पंचायत का हिस्सा होगा।उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया। इसी क्रम में सांसद हरीश द्विवेदी ने भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर वार्ता कर नाम शामिल करने का विचार प्रस्ताव रखा जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में महाराजगंज कस्बा इकाई के महामंत्री राहुल सोनी,कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, युवा इकाई के अध्यक्ष श्याम कसौधन,महामंत्री राहुल गुप्ता,कोषाध्यक्ष रवि कसौधन,हरैया विधानसभा इकाई के अध्यक्ष संतोष मद्धेशिया,कोषाध्यक्ष आजाद सोनी सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।