बस्ती:महादेवा विधायक ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

बस्ती।भीषण ठंड को देखते हुए महादेवा विधायक #रवि_सोनकर नें रविवार को मनिकौरा कलां,कुरियार चौराहा सहित बहादुरपुर में कंबल वितरण किया।
ग्राम पंचायत बहादुरपुर में विधायक श्री सोनकर ने जरूरतमंद लोगों में करीब 250 कम्बल का वितरण किया।
कम्बल वितरण करते हुए विधायक नें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि उनकी सरकार गरीबों की हितैषी है। गरीबों को ध्यान में रखते हुए ही कई योजनाएं शुरू की गईं, जिसका लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कलवारी प्रेमप्रकाश चौधरी,कपिंद्र सिंह,दिलीप शर्मा,पवन दूबे,मोहंती दूबे, रामकुमार यादव,गोरखनाथ गोस्वामी,गौरव बरनवाल, शैलेश चौहान,लक्ष्मी चौरसिया,रामअवध यादव, अभिषेक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।