बस्ती:मारपीट के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, कोहड़वा स्कूल से अटैच

बस्ती|बनकटी विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कथरुआ में प्रधानाध्यापक मो. अजीज और उनके परिजनों द्वारा शिक्षा मित्र अर्चना यादव के साथ मारपीट करने के मामले में बीएसए जगदीश शुक्ला उन्हें निलंबित कर प्राथमिक विद्यायल कोहड़वा में अटैच कर दिया है।
बीएसए ने बताया कि बीईओ बनकटी ने मामले की प्राथमिक की जिसमें प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए, रिपोर्ट के अनुसार उनपर कार्रवाई की जा रही है। उनके द्वारा किया गया कार्य कर्मचारी नियमावली के विपरीत पाया गया। इसी आधार पर उन पर कार्रवाई की गई है। बताया कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने की जिम्मेदारी बीईओ कप्तानगंज इंद्रजीत ओझा को दी गई है। उन्हें हफ्ते भर में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षा मित्रों ने दिया ज्ञापन , मुकदमा दर्ज कराने की मांग
बनकटी विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय कथरुआ में शिक्षामित्र अर्चना यादव को मारने पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज शिक्षा मित्र संतोष कुमार भट्ट के नेतृत्व में महादेवा विधायक रवि सोनकर व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल को ज्ञापन दिया। भट्ट ने बताया कि शिक्षा मित्र अर्चना यादव जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। विपक्षी तरह- तरह का षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन अभी तक लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मांग की कि दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।