बस्ती:मुठभेड़ में फरार गैंगस्टर को छावनी पुलिस ने गोंडा से किया गिरफ्तार
बस्ती |गोंडा जिले के छपिया टॉप टेन अपराधी को बस्ती की छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आशुतोष मिश्रा 2007 में छावनी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम न्यायालय बस्ती से उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। छावनी पुलिस की टीम ने उसे गोंडा के छपिया थानांतर्गत खम्हरिया बुजुर्ग स्थित उसके गांव से दबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में फरार वांछित आशुतोष मिश्रा गोंडा के थाना छपिया का टॉप टेन अपराधी भी है। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। अभियुक्त आशुतोष के विरुद्ध संगीन धाराओं में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उनके अनुसार हिस्ट्रीशीटर आशुतोष मिश्रा पर 2005 में गैंगस्टर एक्ट के तहत छपिया जनपद गोण्डा में कार्रवाई हुई।
इसके अलावा 2007 में भी छपिया में बलवा, जानलेवा हमला, 7 क्रिमिनल लॉ अमेडमेंट्स व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। 2010 में छपिया थाने के अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम दिया और पकड़ा गया था। 2011 में गांजा के साथ पकड़ा गया था। 2016 में खोड़ारे थाने से उस पर गैंगेस्टर लगाया गया। जबकि 2016 में थाना कोतवाली जनपद गोंडा में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।