बस्ती:रेल ट्रैक पर मिला संतकबीरनगर जिले के व्यक्ति का शव
पुरानी बस्ती थाने के कड़र खास रेलवे क्रासिंग से करीब दो सौ मीटर पूरब गुरुवार की सुबह ट्रैक के किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास मिले मोबाइल के सिम की मदद से शिनाख्त संतकबीरनगर मगहर कस्बे के मल्लाह टोला निवासी रामनिवास मद्धेशिया (53) के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना पर मृतक रामनिवास के रिश्तेदार शिवशंकर मद्धेशिया निवासी गिदही खुर्द कोतवाली मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रामनिवास की पत्नी की मौत कुछ माह पहले हो गई थी। उनके दो बच्चों में एक बेटा व एक बेटी है और दोनों ही जन्म से नेत्रहीन हैं। उनके अनुसार वह अक्सर कुछ काम से गोंडा आया-जाया करते थे। आशंका जताई कि गोंडा जाते वक्त ही किसी ट्रेन से गिरकर घायल होने से मौत हो गई होगी।
रेलवे की-मैन मनराज मीणा गुरुवार की सुबह रूटीन निरीक्षण पर निकले थे। तभी उनकी नजर कड़र खास रेलवे क्रासिंग के पास अप-डाउन ट्रैक के बीच पड़े शव पर पड़ी। सूचना विभागीय अधिकारियों के साथ जीआरपी व पुलिस को दी।