बस्ती:वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में सड़क बना रहे मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौत
बस्ती:लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी निवासी चिन्नीलाल उर्फ चीनी (23) पुत्र धर्मराज पिछले एक माह से छितही प्रहलाद मार्ग पर बन रही सड़क पर काम कर रहा था। सोमवार की शाम मिक्सर मशीन में गिट्टी डालकर वापस हो रहा था तभी छितही प्रहलाद पड़ाव से तेज रफ्तार खाली डीसीएम गुजरी।
इस डीसीएम ने पहले मिक्सर मशीन में ठोकर मारा। फिर मृतक चिन्नीलाल के भाई रामनेवास से पास गुजरी तो वह कूदकर सड़क किनारे जा गिरे। पास में खड़े रामनेवास के छोटे भाई चिन्नीलाल डीसीएम के पहिए के नीचे आ गए। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
चालक डीसीएम छोड़ कर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया। भाई को तड़पता देख रामनेवास जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगा।
किसी ने यूपी डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज अरविन्द कुमार शाही व थानाध्यक्ष रुधौली रामपाल यादव पहुंचे।
मामला वाल्टरगंज का होने के कारण शव को और डीसीएम को वाल्टरगंज थाने लाई। चिन्नीलाल की जून में शादी हुई थी।