बस्ती:श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में मरीज के घुटने का सफलतापूर्वक हुआ प्रत्यारोपण

बस्ती:श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में मरीज के घुटने का सफलतापूर्वक हुआ प्रत्यारोपण
बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के आर्थो विभाग ने शानदार कामयाबी हासिल की है। मंडल में पहली बार किसी के घुटने का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण करने में डॉक्टरों ने सफलता पाई है। रुधौली थाना क्षेत्र के कोहरा निवासी हकीमउल्लाह की पत्नी अलीमुनिशा जो कि विगत 10 वर्षों से घुटने के दर्द से काफी पीड़ित थी। उन्होंने बस्ती मंडल के कई हॉस्पिटल के चक्कर लगाए लेकिन कोई हॉस्पिटल उनका इलाज नहीं कर पाया।

मरीज को लोगों ने श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल जाने की सलाह दी।तब मरीज श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खालिद जमील, एमडी एनएसथीसिया डॉक्टर असरार अहमद और उनकी टीम के सुनील, जितेंद्र, मनोज और मोनू ने अथक प्रयास से मरीज के घुटने का ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक घुटना प्रत्यारोपण किया। इस उपलब्धि पर हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने पूरी टीम को बधाई दी।