बस्ती:संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

बस्ती | जिले के थाना सोनहा अंतर्गत भानपुर बड़ोखर मार्ग के बगल में दिन में ही एक युवक की लाश पेड़ से लटकता हुआ देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिए सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के सामने लाश को उतरवाया गया और लाश बस्ती जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
युवक की पहचान भानपुर निवासी 19 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई बताया जाता है कि रात 9:00 बजे भोजन करके घर से निकला था शहजाद और सुबह दिन में पेड़ की डाली से लटकती हुई लाश मिली हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी है स्थानीय पुलिस वहीं पर सोनहा थाना के प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और यहां पर शांति व्यवस्था कायम है।
पुलिस जांच में जुटी है लेकिन हत्या या आत्महत्या में गुथी फस गई है बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है उसी आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही है साक्ष्य जुटा रहे हैं जो भी पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आएगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोनहा पुलिस व फारेसिंक टीम ने उसके शव को नीचे उतार कर गहनता से जांच की और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। एसएचओ सोनहा अटल बिहारी ठाकुर ने बताया प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।