बस्ती:सत्यवान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में लखनऊ, बनारस, गोरखपुर और मुरादाबाद के बीच होगा सेमीफाइनल
बस्ती: राज्यस्तरीय महिला खो-खो एवं वालीबॉल प्रतियोगिता बुधवार को रोमांचक रहा। खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने झांसी को 23 अंक व एक पारी से हराया। दूसरा क्वार्टर फाइनल गोरखपुर और लखनऊ के बीच हुआ। गोरखपुर ने लखनऊ को तीन अंक व एक पारी से हराया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच प्रयागराज और मेरठ के बीच हुआ। इस मैच में प्रयागराज ने मेरठ को छह अंक व एक पारी से शिकस्त दी। चौथे क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ ने अयोध्या को 30 अंक व एक पारी से हराया।
बुधवार को ही सत्यवान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में महिला वालीबॉल का पहला क्वार्टर फाइनल मैच लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम विजेता रही। दूसरा मैच वाराणसी और मिर्जापुर के बीच हुआ, वाराणसी की टीम ने मिर्जापुर को हराकर जीत हासिल किया। गोरखपुर और झांसी के मैच में गोरखपुर विजयी रहा। मुरादाबाद और प्रयागराज के बीच हुए मैच में मुरादाबाद आगे बढ़ा। लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, मुरादाबाद की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। खो-खो प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज विवाह मंडप बस्ती में राज्यस्तरीय खो-खो टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए. pic.twitter.com/83HAEGyTcg
— Harish Dwivedi (@HarishD_BJP) September 25, 2019
विशिष्ट अतिथि के रूप में राना दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय खो-खो निर्णायक राजेश कुमार वर्मा, रामबहादुर, रविन्द्र गुर्जर, प्रकाश मिश्र, उमेश यादव, राम सिंह, राम चौधरी उपस्थित रहे। प्रमोद जयसवाल, हैंडबॉल के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव, सभासद दीप आनन्द, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने किया।