बस्ती:सबके सहयोग से हासिल हुई उपलब्धि; डा.वी.के.वर्मा

सबके सहयोग से हासिल हुई उपलब्धि; डा.वी.के.वर्मा
बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर को उल्लेखनीय कार्यों के लिये बस्ती मण्डल में सर्वाधिक 16 पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुये। रोटरी क्लब अध्यक्ष किशन कुमार गोयल ने बताया कि वाराणसी में आयोजित स्वरांजलि पुरस्कार वितरण समारोह में रोटरी मण्लाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने क्लब द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र सौंपा। रोटरी मण्लाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने क्लब के कार्य पुस्तिका का विमोचन किया।
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के उपाध्यक्ष डा.वी.के.वर्मा ने बताया कि क्लब को रोटरी पब्लिक इमेज,बेस्ट प्रिंट मीडिया कवरेज,बेस्ट डाकूमेन्ट, एन्टी प्लास्टिक, मेडिकल कैंप,आशा किरण, मेम्बर रिटेनशेन, वोकेशनल सर्विस, बेस्ट डीजी विजिट,पल्स पोलियो,पौधरोपण, रोटरी इण्डिया प्रोग्राम, ब्लड डोनेशन कैंप, कोविड वरियर्स, मण्डलीय प्रतिभाग और सबसे बड़ा आर आई सायटेशन जो रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष माक मलौनी का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। कहा कि सबके सहयोग से ही यह लक्ष्य हासिल हो सका।
स्वरांजलि पुरस्कार वितरण समारोह में क्लब के रो. लक्ष्मीकांत पाण्डेय,अच्युत अग्रवाल,प्रतिभा गोयल, राजेश्वरी वर्मा, मंजू पाण्डेय,इं.सुमिर गोयल,इं. शौर्य गोयल,मुनीरूदीन,वामिक मेराज, विजय गोयल आदि शामिल रहे ।