बस्ती:सोनहा थाने के तेलियाडीह गांव की घटना, मृत महिला के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों पर केस दर्ज

बस्ती|सोनहा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में मकान बनाने के लिए जमीन को लेकर परिवार के लोगों में मारपीट हुई। इसी बीच बचाव को पहुंची बीमार महिला की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को जमीन पर मकान बनाने के लिए सुभावती के बेटे अजय और विजय पहुंचे। इस पर पलटू अपने बेटे शंभू, दो बहुओं व पोते के साथ लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। आरोप है कि पहुंचते ही मारपीट करने लगे। बेटों को पिटते देख लकवे की शिकार सुभावती (45) पत्नी स्व.नंदलाल बीचबचाव करने लगीं। इसी बीच वह धक्का लगने से अचानक गिर पड़ीं और मौत हो गई। बता दें कि मृतका की देवरानी का नाम भी सुभावती है।
पति पहले ही लगा चुका है फंदा
करीब दो साल पहले सुभावती के पति नंदलाल की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पारिवारिक विवाद और अभाव के दबाव को बर्दास्त न कर पाने की वजह से वह फंदे पर लटक गया था। जिसके कुछ महीने बाद सुभावती लकवे का शिकार हो गई। बिना लाठी लिए वह चल-फिर पाने में असमर्थ थी।
सवा तीन लाख रिकवरी बनी जड़
विवाद की जड़ पलटू का पक्षपात पूर्ण रवैया बताया जा रहा है। उसके पांच बेटे नंदलाल, नेबूलाल, गोविंद, शंभू व संतराम थे, जिनमें नंदलाल व नेबूलाल को अलग करके उसने उन्हें भिरिया के पास की चरागाह की कब्जा की गई जमीन रहने के लिए दे दी। कुछ महीने पहले तहसील प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीनों का कब्जा हटाने का अभियान चलाया गया। जिसमें उनकी रिहाइश उजाड़ दी। प्रशासन ने उन पर सवा तीन लाख रुपये रिकवरी का आदेश दे दिया था। तब से परिवार में काफी तनाव था।