बस्ती:हथकड़ी समेत थाने के लॉकअप से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,मुजरिम के भागने से हुआ था हार्टअटैक, थानेदार की हो गई थी मौत
बस्ती |एसटीएफ लखनऊ की टीम ने दुबौलिया थाने के लॉकप से हथकड़ी समेत भाग निकले दुष्कर्म आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। करीब साढ़े तीन साल से पुलिस को उसकी तलाश थी। कुर्की के बाद उस पर पुलिस विभाग ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के बंजरिया सूबी के रहने वाले शत्रुघ्न किशोरी के साथ दुष्कर्म, धमकी देने, पोक्सो एक्ट व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज था। 17 दिसम्बर 2016 को दुबौलिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर थाने की दीवार फांद कर वह हथकड़ी समेत भाग निकला था।
कई थानों की फोर्स उसकी तलाश में जुटी थी। लेकिन सुराग नहीं लग सका था। मामले में न्यायालय से फरार शत्रुघ्न की संपत्ति की कुर्की होने के बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। करीब साढ़े तीन साल से फरार चल रहे शत्रुघ्न को शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे एसटीएफ लखनऊ के एसआई सतेन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, दिलीप कुमार की टीम ने दुबौलिया-कटरिया सम्पर्क मार्ग पर शराब ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया।
लाइन हाजिर हुए थानेदार की हो गई थी मौत
थाने से हथकड़ी समेत दुष्कर्म आरोपी के फरार होने की घटना के बाद हड़कंप मच गया था। थाने की दीवार कूदकर आरोपी के भागने के मामले में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राम सिंहासन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। लाइन से संबंध होने के बाद पुलिस लाइन बस्ती में दिल का दौरा पड़ने से राम सिंहासन सिंह की मौत हो गई थी।