बस्ती:हर्रैया थाना क्षेत्र में महराजगंज फ्लाईओवर के पास व्यापारी को कार ने मारी ठोकर, मौत
बस्ती: हर्रैया थाने के नरायनपुर तिवारी के पास शुक्रवार को मवेशियों की बाजार लगती है। यहां आसपास के जिलों से पशु व्यापारी पहुंचते हैं। संतकबीरनगर से पशु व्यापारी समीउल्लाह अपने साथियों के साथ आए थे। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे महराजगंज ओवरब्रिज के पास हनुमान गढी के सामने सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दी।
समीउल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी इंचार्ज महराजगंज विनोद चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एनएचएआई की एम्बुलेंस से ओपेक चिकित्सालय कैली ले जाते वक्त व्यापारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त संतकबीरनगर के दुधारा थाने के उसरा शहीद गांव निवासी समीउल्लाह (50) पुत्र मोहम्मद अहमद के रूप में की है।