बस्ती:हर्रैया पुलिस ने गांजा और स्मैक के साथ तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

बस्ती|हर्रैया पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक स्थान से एक व्यक्ति को एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा और दो लोगों को 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि उपनिरीक्षक सुदीप कुमार यादव एवं छितेश्वर ने मंगलवार को अपने हमराही कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार निषाद, सौरभ सिंह एवं गोविंद यादव के साथ कसबे के वार्ड नंबर 4 हनुमानगढ़ी नगर खटिकहिया निवासी विनोद उर्फ लटकानू पुत्र जग्गी को एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा और इसी वार्ड के गंगा सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर और बागवान उर्फ विजय कुमार पुत्र वीरे को 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं। इनके विरुद्ध थाने में कई केस दर्ज है।