बस्ती: अगवा की गई युवती बरामद,अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती| कप्तानगंज पुलिस ने 12 जनवरी को बहला फुसलाकर क्षेत्र से अगवा की गई युवती को 19 घंटे के अंदर पकड़ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
एसओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित विकास वर्मा निवासी बैहार थाना कप्तानगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू की गई।
आरोपित को महराजगंज कस्बा में स्थित यात्री छाजन से बुधवार को सुबह 10.10 बजे एसआइ सुग्रीव कुमार और उनकी टीम ने पकड़ लिया। उसके साथ युवती को भी बरामद कर लिया गया।