बस्ती: अमहट घाट कुआनो में डूबे बालक का शव भदेश्वर नाथ के पास उतराता मिला
बस्ती: कुआनो नदी के अमहट घाट के पास शुक्रवार को अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूबे बालक का शव शनिवार को दिन में बरामद कर लिया गया।
शव भदेश्वरनाथ धाम के पास नदी में उतराता मिला। सूचना पर कोतवाली व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर बाजार थाने के संसारपुर फुटहिया निवासी छोटे लाल गुप्ता का बेटा संदीप गुप्ता (12) बाल भारतीय पब्लिक नर्सरी स्कूल महरीपुर में कक्षा आठ का छात्र था। शुक्रवार को कुछ दोस्तों के साथ अमहट घाट के पास टहलने गए संदीप का एक चप्पल नदी में चला गया। जिसे निकालने के चक्कर में बेकाबू होकर वह नदी में जा गिरा।गहरे पानी में फंसकर संदीप को डूबता देख साथ गए बच्चों ने सूचना घरवालों को दी।
देर शाम तक खोजबीन के बाद भी संदीप का सुराग नहीं लग सका था। शनिवार की सुबह चौकी इंचार्ज फुटहिया दिनेश चंद्र मिश्रा अपनी टीम व गोताखोरों के साथ सर्च अभियान में जुटे थे। टीम मोहटा घाट के करीब पहुंची थी कि तभी पता चला कि संदीप का शव भदेश्वरनाथ के पास उतरा रहा है। सूचना पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकलवाया।