बस्ती: आज ज़िले में मिले 8 कोरोना संक्रमित, कुल सक्रिय मामले हुए 102

बस्ती -28 नवम्बर 2020 |आज जनपद की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 08 और लोग शामिल हो गए, अब जनपद में कुल कोरोना पाजिटिब की संख्या 4833हो गई ।कोरोना सक्रमण से 4636लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके । कोरोना वायरस से अब तक जनपद में 95लोंगो की मौत हो चुकी है । अब जनपद में कुल एक्टिव केस 102 रह गये ।जनपद में अब कुल कांटेंमेंट जोन की संख्या 64हो गई है , सदर तहसील में 39 हरैया तहसील में 20,भानपुर तहसील में 02तथा रूधौली तहसील में 03।
जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव अभी बरकरार है। शनिवार को 13 संक्रमितों ने कोरोना को हराया। वहीं 1875 लोगों की जारी की गई रिपोर्ट में 1867 निगेटिव जबकि आठ लोग पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4833 हो गई है।

सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि सदर ब्लाक, धौरुखोर, स्मार्ट नगर हर्रैया, बैरिहवा, सियरापार, ओपेक चिकित्सालय कैली में एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शिवा कालोनी व गिदही में एक-एक व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में 4636 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 95 की मौत हो चुकी है। सक्रिय केस की संख्या 102 है। कोरोना जांच के लिए अब तक जिले में दो लाख 14 हजार 729 सैंपल लिए जा चुके हैं। दो लाख 13 हजार 808 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें दो लाख आठ हजार 975 निगेटिव मिले हैं। अभी भी 921 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में सक्रिय कंटेनमेंट जोन 64 है। शनिवार को विभिन्न टीमों ने शहर व गांव में अभियान चलाकर 2004 सैंपल लिया। निर्मली कुंड पर पीएचसी की टीम ने लगाया कैंप