बस्ती: एक ही कार्य का दो बार भुगतान कराने की कोशिश,बीडीओ श्वेता वर्मा की जांच मे हुआ खुलासा,अवर अभियंता व तकनीकी सहायक को शोकाज नोटिस जारी

बस्ती/ हर्रैया। विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र के अकवारा गांव में पंचायत भवन के नाम पर अलग-अलग एमबी (मेजरमेंट बुक) बनाकर भुगतान कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। जांच में मामला उजागर होने पर बीडीओ ने अवर अभियंता व तकनीकी सहायक को शोकाज नोटिस जारी किया है। हफ्ते भर में जवाब न देने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार, करीब 15.27 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कार्य दो महीने से चल रहा है। प्रधान का कार्यकाल पूरा होने के बाद छत लगाने के लिए लगी शटरिंग वे उखाड़ ले गए। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की।
बीडीओ श्वेता वर्मा ने मौके जाकर निरीक्षण किया। काम पूरा न होने पर अवर अभियंता व तकनीकी सहायक विजय मालवीय से जानकारी मांगी। तब पता चला कि तकनीकी सहायक ने साढ़े पांच लाख रुपये का एमबी बनाकर भुगतान के लिए अभिलेख बीडीओ कार्यालय में जमा कर दिया है।मामला संदिग्ध लगने पर बीडीओ ने जांच की तो पता चला कि अवर अभियंता एनडी सिंह ने भी एमबी करते हुए भुगतान के लिए ब्लॉक कार्यालय में अभिलेेख जमा कर दिया है। एक ही काम के लिए दो एमबी का मामला उजागर होते ही बीडीओ चकित रह गईं। बीडीओ ने बताया कि यह गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। घटिया निर्माण की शिकायत पर जांच करने खुद गई थी तो मामला उजागर हुआ।