बस्ती: एबीवीपी के पदाधिकारियों के आमरण अनशन के बाद कोतवाली समेत चार थानों के प्रभारी बदले
बस्ती:शहर के गांधीनगर स्थित एबीवीपी कार्यालय के सामने फल की दुकान के सामने हंगामें के बाद पुलिस एक्शन को लेकर प्रदर्शन दो दिनों से चल रहा था। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर कोतवाल के निलंबन की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया था। रात करीब दस बजे एएसपी पंकज, एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला, सीओ व अन्य अधिकारी पहुंचे और आमरण अनशन समाप्त कराया था।
कोतवाल की निलंबन की मांग तो नहीं पूरी हुई, बल्कि उन्हें कोतवाली से हटाकर रुधौली थाने का प्रभारी बना दिया गया। रुधौली के थानेदार रामपाल यादव को मुंडेरवा का जिम्मा सौंपा गया है। मुंडेरवा के थानेदार सतानंद पांडेय को एसओ परसरामपुर बनाया गया है।