बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पहले मौत के घाट उतारा फिर क्षत-विक्षत कर दिया युवक का चेहरा
बस्ती: कप्तानगंज थाने के कुसमौर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल झाड़ी में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सौदागर राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। साथ में फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पहुंची कर जांच कर रही है। झाडी से पहले कुछ दूर पर खून गिरा हुआ है, जिसका फील्ड यूनिट ने नमूना लिया।
पुलिस ने शव को झाडी से बाहर निकला। मौके पर जुटी भारी भीड़ को दिखा कर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन तत्काल मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से कई जगह वार कर चेहरे को क्षत विक्षत कर दिया गया है।
कुछ देर बाद उसकी पहचान अजय कुमार कन्नौजिया पुत्र राजकुमार निवासी तेलियाडीह के रूप में हुई। सीओ कलवारी अनिल सिह भी मौके पर पहुँचे और जांच-पडताल शुरू किया। शव की पहचान परिजनों ने की। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
1 thought on “बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पहले मौत के घाट उतारा फिर क्षत-विक्षत कर दिया युवक का चेहरा”