बस्ती: कबीर तिवारी हत्याकांड में एसटीएफ को भेजी गई हत्याभियुक्तों की काल डिटेल
बस्ती: एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य नरायन उर्फ कबीर तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दोनों हत्याभियुक्तों के मोबाइल की काल डिटेल एसटीएफ को भेजी गई है। हत्या में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
यह कहना है एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय का। बताया कि कबीर की हत्या के बाद मौके पर गिरफ्तार अभय तिवारी और अनुराग तिवारी के मोबाइल की काल डिटेल एसटीएफ को सौंपी गई है। एसटीएफ काल डिटेल के आधार पर पता करेगी कि हत्या से पूर्व हत्याभियुक्तों ने किससे और क्या बात की। बताया कि दोनों से गुरुवार को जब उन्होंने अलग-अलग पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग कहानी बताई। पुलिस घटना की तह तक जाएगी। जिन लोगों का भी घटना में हाथ है, उन्हें पुलिस बख्शने वाली नहीं है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने कुछ लोगों के नाम भी बताएं हैं। ऐसे में हत्या की घटना में अन्य लोग भी शामिल हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
एडीजी ने कहा कि बस्ती शहर में लो-लेबल की गुंडागर्दी चल रही थी। घटनाओं को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही थी। मामलों में पुलिस तत्काल कार्रवाई करने की बजाए हीलाहवाली कर रही थी। इसी कारण पुलिस के प्रति जनता का विश्वास उठता गया।
छह मिनट में पहुंच गई पुलिस
एडीजी ने बताया कि उन्होने कंट्रोल रूम में जब पुलिस की मूवमेंट व लोकेशन चेक की तो सब ठीक मिला। सूचनाओं पर त्वरित रिस्पांस मिला। बताया कि बुधवार की शाम चार बजे रोडवेज के पास से एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि दो हजार लोग वहां हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कंट्रोल रूम ने पीआरवी को इसकी 4.01 बजे जानकारी दी। 4.07 पर पीआरवी रोडवेज पर पहुंच गई।