बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत, फौजी बेटा घायल
बस्ती: कलवारी थानांतर्गत चकदहा निवासी 70 वर्षीय बृजमोहन फौज से रिटायर हो गए थे। शहर कोतवाली के लौकिहवां मोहल्ले में उन्होंने घर बनवा रखा है। उनके बेटे श्याम सुंदर (40) भी फौज में हैं। श्याम सुंदर छुट्टी पर घर आए हुए हैं। सोमवार को स्कूटी से पिता बृजमोहन के साथ कलवारी पीएनबी से पेंशन निकलवाने गए थे। बैंक से काम निपटाने के बाद दोनों स्कूटी से शहर लौट रहे थे।
अभी वे लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर बेईली गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार में सवार लोगों ने घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कलवारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घायल बृजमोहन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। एंबुलेंस से लखनऊ जाते वक्त कप्तानगंज के पास सांस थम गई। उन्हें सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घायल फौजी श्याम सुंदर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।