बस्ती: किसानों की मांगो को लेकर सरदार सेना का समर्थन, दिए ज्ञापन

बस्ती |दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों का सरकार द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए सरदार सेना ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि किसानों पर किए जा रहे अत्याचार व जुल्म की वह घोर निदा करते हैं। … कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन व दिल्ली कूच के दौरान की गई उत्पीड़न की कार्रवाई का वह घोर विरोध करते हैं। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें अविलंब मानने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष सरदार सेना राम आशीष मौर्य जी के संस्तुति पर किसान आंदोलन को समर्थित प्रदेशव्यापी ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौंपा गया इसी क्रम में बस्ती जिलाधिकारी बस्ती द्वारा भी जिलाध्यक्ष प्रभाकर वर्मा के अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल जी, जिला अध्यक्ष सरदार सेना बस्ती प्रभाकर वर्मा जी, आईटी सेल जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा जी, युवा संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी जी, युवा संघ जिला उपाध्यक्ष करन चौधरी जी, ब्लाक अध्यक्ष विक्रमजोत पवन पटेल जी, ब्लाक अध्यक्ष हर्रैया अरविंद कुमार जी, महंत यादव जी इत्यादि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिसमें निम्नलिखित मांगे की गई:
1-देशभर के किसानों के हित में एमएसपी अनिवार्य रूप से लागू की जाए
2-सरदार सेना यह मांग करती है कि नई कृषि बिल 2020 तत्काल निरस्त किया जाए
3-संपूर्ण स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए तथा किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत मिले ताकि लोकतंत्र की हत्या ना हो और अपनी बात कहने का मौका मिले।